भूपेश कैबिनेट की बैठक आज, बजट सत्र को लेकर मंत्रिमंडल से चर्चा…शिक्षाकर्मियों, कर्मचारियों की लंबित मांगों को मिल सकती मंजूरी
Published by onमुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक लेने जा रहे हैं. बजट सत्र से पहले होने जा रहे इस बैठक में कई लंबित मांगों पर चर्चा के साथ मंजूरी मिलने की संभावना है. खास तौर पर भूपेश सरकार अपने पहले बजट में ही शिक्षाकर्मियों और कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा कर सकते हैं. ऐसे में आज की कैबिनेट में लंबित मांगों को मंजूरी मिल सकती है. वहीं बैठक में शिक्षा और स्वास्थ्य के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हो सकती है. स्वास्थ्य मंत्री बैठक में थाईलैंड दौरे के अनुभव को साझा करते स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधी प्रस्ताव रख सकते हैं जिन्हें की बजट में शामिल किया जाए.