घोर नक्सल प्रभावित जंगल एरिया में मिली युवक की अधजली लाश, मुखबिरी के शक पर हत्या की आशंका…
Published by onसुतिपयापाठ जंगल में अज्ञात युवक की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई.
ग्राम सुतियापाठ का एक आदिवासी बैगा लकड़ी काटने के लिए जंगल जा रहा था, जिसे एक अज्ञात युवक की अधजली लाश मिली. ग्रामीण ने थाना सिंघनपुरी में लाश मिलने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस पार्टी मौके के लिए रवाना हुई. गौरतलब है कि घोर नक्सली क्षेत्र में शामिल सिंघनपुरी में 26 जनवरी को वन एवं परिवहन मंत्री मो.अकबर ने थाना का उद्घाटन किया था. इससे आशंका जताई जा रही है कि कही मुखबिरी के शक में युवक की नक्सलियों ने हत्या तो नहीं की है.